Thursday, July 10, 2025

MAUKAA ( KSHANIKAA )

 

                                  मौका 

 

जिंदगी हर किसी को , एक समान मौका नहीं देती ,

सबको मिलने वाले मौके , अलग - अलग होते हैं ,

चिंता करनी व्यर्थ है दोस्तों , सबको  अपनी सोच के  ,

 अनुसार ही , उस मौके का प्रयोग करना होता है   || 

 

आपकी सामर्थ्य ही , उस मौके का लाभ दिलाएगी ,

तो पूर्ण सामर्थ्य के अनुसार , उसका लाभ उठाइए ,

और अपने जीवन को , ऊँचाइयों तक ले जाइए ,

तभी तो मंजिल , अपनी पाओगे दोस्तों   || 

 

शांत मन से फैसला करोगे , तो सब उत्तम होगा  ,

अगर आपका मन अशांत होगा , तो कुछ भी उचित नहीं होगा ,

अब सोच लो दोस्तों , आपका क्या निर्णय है   ?? 

 

No comments:

Post a Comment