फैसला
कीमत तुम्हारे बोलों की क्या है बंधु ?
क्या तुम जानते हो ?
प्यार भरे बोलों की कीमत , तो अनमोल है ,
तुम जानो दोस्तों ,
नफरत भरे बोल की कीमत तो ,
कुछ भी नहीं है दोस्तों ||
क्या तुम अनमोल बोल देना , पसंद करोगे ?
बताओ जरा ,
इन बोलों को देकर तुम , अनमोल ही तो कहलाओगे ,
सोचो जरा ,
तो दोस्तों तुम इसी कदम को बढ़ाओ ,
और प्यार भरे बोल दूसरों को दो ||
क्या तुम नफरत फैलाने में , अपना कदम बढ़ाओगे ?
बताओ तो ,
तो क्या कीमत पा जाओगे तुम ?
सोचो जरा इस बात को ,
ये तो साँप - सीढ़ी जैसा खेल है दोस्तों ,
प्यार सीढ़ी के समान है , और नफरत साँप जैसा ,
अब फैसला तुम्हारा है दोस्तों ,
चुन लो कुछ भी , जो तुम चाहो ||
No comments:
Post a Comment