वफादार
दिल ले के चला गया , और धोखा दे गया कोई ,
वादे वफा के कर के , बेवफा हो गया , दिल में रहने वाला ,
हाथ मलते हम रह गए , और धोखा खा गए ||
ऐसे में क्या करते हम ? कैसे उसे बुलाते ?
जिंदगी की राहों में काँटे बिछा गया , धोखा दे गया ,
उदासियाँ पिरो गया , हमारे होठों की मुस्कानों में ||
काश समझ लेता वो , हमारे दिल की धड़कनें ,
कायम रहने देता वो , हमारे होठों की मुस्कानें ,
दिल ले लिया उसने , मगर मुस्कानें तो वापस कर दे ,
जिंदगी की राहों से , काँटे तो साफ कर दे ,
बेवफाई को दूर करके , वफादार बन जाए ||
No comments:
Post a Comment