Saturday, July 5, 2025

GYAAN ( GEET )

 

                                   ज्ञान 

 

ज्ञान से भरा पड़ा संसार बंधु  , 

ज्ञान से भरा पड़ा संसार  ||  

 

तुम भी उससे कुछ गुण चुन लो , अपना उन्हें बना लो ,

उनसे ही तुम अपने , मन - मंदिर को सजा लो बंधु ,

ज्ञान से भरा ------  || 

 

हर बगिया तुमसे है कहती , जीवन रंगीन बना लो ,

महक से फूलों की तुम , जीवन अपना महका लो बंधु ,

ज्ञान से भरा ------   || 

 

सुंदर सी मुस्कान को तुम , होठों पर अपने सजा लो ,

उन्हीं मुस्कानों को तुम , दूजों से बंटा लो बंधु ,

ज्ञान से भरा  ------  || 

 

यही ज्ञान जो सिमटा दिल में , दूजों में बाँटोगे ,

तभी तो तुम दुनिया में , नाम को बड़ा बना लो बंधु  ,

ज्ञान से भरा  ------  || 

 

No comments:

Post a Comment