सुनो दोस्तों
तराना यादों का बज उठा आज , सुनो दोस्तों ,
सब के दिलों घायल कर गया , सुनो दोस्तों ,
तुम भी तो आज नाच उठो , गा उठो , सुनो दोस्तों ||
जीवन संगीत ने मधुर गीत गाए , सुनो दोस्तों ,
प्यार की धड़कन दिल में धड़की , सुनो दोस्तों ,
होठों पे प्यारी मुस्कान भी चमकी , सुनो दोस्तों ||
कलम से सुंदर शब्द जो चमके , सुनो दोस्तों ,
सुंदर शब्दों से मिलकर मीठे गीत महके , सुनो दोस्तों ,
गीतों को दिल में बसाकर पैर थिरके , सुनो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment