नजर अंदाज
होती सभी की इच्छा , एक अच्छा , सुंदर सा घर हो ,
मगर अच्छे और सुंदर , घर का मापदंड क्या है दोस्तों ?
घर में रहने वाले अगर , प्यार की डोर में बँधे हों ,
एक दूसरे की परवाह करते हों ,
तो घर अच्छा और सुंदर है दोस्तों ||
जीवन जीने का अंदाज , ऐसा रखो बंधु ,
जो तुम्हारी परवाह ना करे , तो उसको नजर अंदाज करो बंधु ,
तभी तो तुम जीवन को भी ,
अच्छा और सुंदर बना पाओगे दोस्तों ||
जीवन में व्यस्तता जरूरी है ,मगर इतनी भी नहीं ,
कि अपने लिए , समय ही ना पा सको तुम ,
खाली बैठे ना रहो हमेशा , मगर कुछ समय तो ,
अपने अंतर्मन में झाँकने के लिए , रख ही लो बंधु ,
अंतर्मन को भी तो , सुंदर और अच्छा रखना है ना दोस्तों ??
No comments:
Post a Comment