राहें
दुनिया की और जिंदगी की , सभी राहें सीधी हैं दोस्तों ,
मुश्किल उन्हीं को होती है , जिसकी चाल टेढ़ी होती है ||
दुनिया में और जिंदगी में , मुस्कानें बिखरी हैं ,
सोचों की उदासियाँ छोड़ कर , मुस्कानें समेट लो ||
मुस्कानों को समेटते ही , तुम्हें दुनिया को देखने का ,
नजरिया ही बदल जाएगा ,
हर ओर फूलों के रंग नजर आएँगे ||
उन रंगों को देखते ही , उनमें छिपी तितलियाँ ,
और महक को , महसूस करोगे तुम दोस्तों ,
तो तुम्हारा जीवन ही , महक जाएगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment