सात
सात सुरों की सरगम , सजती है मीठे गीतों में ,
सजती है मीठे बोलों में , सजती है मीठे संगीत में ,
संगीत भरी ये दुनिया , देती है मीठी मुस्कान ||
बैठा है रचेता सातवें आसमान पर , वहीं से रचा संसार ,
वहीं रहकर ,वहीं से , चलाता सारा संसार ||
सात समंदर पार की दुनिया ,बन गई है अब एक ,
उड़ - उड़ कर मानव पहुँचे , दुनिया के हर छोर ||
सात रंग मिलकर बनता है , सतरंगा इंद्रधनुष ,
जो मुस्कान दे जाए ,हर मानव के होठों पर ,
भीगे - भीगे मौसम में , रवि किरणों का चमत्कार ,
वही बनाता , सतरंगा इंद्रधनुष ||
सात दिनों का एक सप्ताह ,
जिनका है नाम , ग्रहों के नाम पर ,
रविवार ( रवि ) , सोमवार ( चाँद ) ,मंगलवार ( मंगल ) ,
बुधवार ( बुध ),बृहस्पतिवार ( बृहस्पति ),शुक्रवार (शुक्र ), शनिवार ( शनि ) ||