गरीब या अमीर ?
कौन है गरीब ? या कौन है अमीर ?
हम ही सबसे गरीब हैं बंधु ,
क्या है हमारे पास ? ना आस है ना साँस ,
साँसें सभी उधार की हैं बंधु ,
जब दुनिया का का रचेता चाहेगा , रोक देगा ||
संसार में जीवों की चौरासी लाख योनियाँ हैं ,
सबसे श्रेष्ठ मानव योनि है ,
और सभी जीवों में से मानव ही ,
धन अर्जित करता है , मगर बंधु फिर भी ,
सभी जीवों में से मानव ही , भूख से मरता है ,
बाकि सभी जीव पेट भर ,खा कर जीवित रहते हैं ||
गरीब होने के साथ - साथ , हम ही सबसे अमीर हैं ,
तीनों लोकों का मालिक ही ,
हमारा सपना है ,वही हमारा अपना है ,
वही हमारी हर बिगड़ी संवारता है ,
जिसका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है ||
No comments:
Post a Comment