श्रेणी
कुछ भी पकाते हुए ,सभी मसाले डालो दोस्तों ,
सभी को संतुलित मात्रा में , डालो दोस्तों ,
स्वाद सभी मसालों का , खाते समय आएगा दोस्तों ||
उनमें से एक नमक ऐसा है ,
जो अपनी उपस्थिति से , या अनुपस्थिति से ,
पकवान का स्वाद , बनाता या बिगाड़ता है ||
तो दोस्तों तुम अपना , व्यक्तित्व नमक जैसा बना लो ,
कहीं भी तुम्हारे होने पर , कोई महसूस करे या ना करे ,
मगर तुम्हारी अनुपस्थिति को , हर कोई महसूस करेगा ||
अकेले नमक के होने से भी ,खाना खाया जा सकता है ,
मगर बाकि मसाले होते हुए भी ,
नमक की कमी से नहीं खा सकते ,
तो पसंद आयी व्यक्तित्व की श्रेणी ?
तो बताओ क्या बनोगे दोस्तों ?
क्या कहा ? ---- नमक , बिल्कुल ठीक दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment