सुकून
जिंदगी में चाहिए जो सुकून , तो शांत रहो ,
जिंदगी में चाहिएँ खुशियाँ , तो मुस्का लो ,
बेचैन रहकर ना सुकून मिलेगा , ना खुशियाँ ||
सुकून और खुशियों से , झोली भर लो अपनी ,
अपनी झोली में से बाँट दो ,कुछ - कुछ दूजों में ,
जिससे सभी का जीवन भर जाए , सुकून और खुशी से ||
किसी के टेढ़े - मेढ़े प्रश्न का जवाब , मौन है ,
मौन रहोगे तो सामने वाले को , जवाब मिल जाएगा ,
यहाँ तक कि सामने वाला , लाजवाब हो जाएगा ||
कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं , जिनके उत्तर देने से ,
अपना और सामने वाले का , सुकून खो जाता है ,
मौन ही सर्वोत्तम उत्तर है ,तो दोनों ही ,
सुकून और खुशी में , गोते लगा लो ||
No comments:
Post a Comment