दोस्ती ?
दोस्ती है क्या ? बोलों दोस्ती है क्या ?
दोस्ती है आईना , सच ही सदा दिखाए ,
हर रंग का प्यार , जीवन में सजाए ,
जीवन की मुश्किलों को , हर बार ये हराए ||
दोस्ती है क्या ? बोलो दोस्ती है क्या ?
दोस्ती है परछाईं , जो साथ कभी ना छोड़े ,
कैसी भी हो राह ? ये साथ सदा निभाए ,
हर मुश्किल की घड़ी में , ये हरदम साथ निभाए ||
दोस्ती है क्या ? बोलो दोस्ती है क्या ?
दोस्ती है दीपक , राहें उजली कर जाए ,
हर ओर छाया हुआ , अँधेरा दूर भगाए ,
अपने दोस्तों की राहें , उजियाले से भर जाए ||
No comments:
Post a Comment