राह जीवन की
जीवन है साँसों की डोर ,
जिसका कोई ओर ना छोर ,
उस डोर को थामे रहो दोस्तों ,
जीवन की राह को लंबी बना लो दोस्तों ||
परिश्रम से , कोई भी राह आसान बनती है ,
उसे आसान बना लो दोस्तों ,
उस आसान राह को , बिना मुश्किल पार कर लोगे ,
ये राह तो तुम ,मुस्कानों के साथ पार कर जाओगे ||
ईश्वर का आशीर्वाद , सबके साथ रहता है ,
तुम्हारे साथ भी , यह आशीर्वाद है ,
तो थाम के ,ईश्वर के आशीर्वाद को ,
जीवन की राह , पार कर लो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment