जीवन
मिला जो जीवन इस दुनिया में , अनमोल है ,
इनमें सबसे कीमती , प्यार के मीठे बोल हैं ,
इन बोलों में , प्यार है , जीवन का सार है ,
इस प्यार को , ग्रहण कर लो दोस्तों ||
इस जीवन में जो सपने हैं , वही तो अपने हैं ,
उन्हीं को सच कर लो ,जीवन को गुलशन बना लो ,
प्यार के मीठे बोलों को सजा कर ,
प्यार की चाशनी में डूबे , मीठे गीत बना लो दोस्तों ||
जीवन की नैया को ,भवसागर में ,
तैरा कर , पार करने में मदद करो ,
मुस्कानों की पतवार बना कर ,
जीवन की नैया खेते जाओ , पार लगाते जाओ ||
No comments:
Post a Comment