Thursday, April 10, 2025

CHAHAK ( KSHANIKAA )

 

                                  चहक 


मत सोचो दोस्तों , कोई क्या बोला  ?

मत मानो दोस्तों ,ना पसंद बातों को ,

मत उलझो दोस्तों , उलझनों के धागों में ,

सुलझा लो दोस्तों , धागों की सभी गाँठों को  || 

 

जिंदगी में उतार - चढ़ाव को , आते रहते हैं दोस्तों ,

वही जीवन का रास्ता , प्रशस्त करते हैं ,

उन्हीं उतार - चढ़ाव  को , पार करते रहो ,

और जीवन का रास्ता , पार कर जाओ दोस्तों  || 

 

रंग जीवन के सतरंगे , इंद्रधनुष सजाएँगे ,

उन्हीं रंगों में डूबकर , मुस्कानें सजा लो दोस्तों ,

वही मुस्कानें तो जीवन को ,खुशियों से भर जाएँगी  || 

 

अपनी मुस्कानों को , दूजों को भी बाँटो  दोस्तों ,

अपने साथ दूजों को भी , खुशियाँ बाँटो दोस्तों ,

तभी तो सही मायने में ,जीवन चहक जाएगा ,

 जीवन महक जाएगा , जीवन चहक जाएगा  || 

 

No comments:

Post a Comment