चाहतें
जिंदगी में कुछ चाहतें , पूरी होती हैं ,
और कुछ चाहतें , अधूरी रहती हैं ,
पूरी हुई चाहतें ,खुशियाँ दे जाती हैं ,
अधूरी रही चाहतें , ख्वाब बन जाती हैं ||
हम उन अधूरी चाहतों में ,
उलझ कर व्यथित हो कर ,
समझ नहीं पाते , हम क्या करें ?
जिससे हमारी वो अधूरी चाहतें , पूरी हो जाएँ ||
कुछ चाहतों को पूरा करने की ,
दृढ़ इच्छा शक्ति ही हम को ,
सफलता दिला देती है ,यदि हम ,
उलझनों को बड़ा बना लेते हैं ,
तो हमें असफलता ही हाथ में आती है ,
तो दोस्तों दृढ़ इच्छा शक्ति को ,
अपने अंदर जगा कर ,सफलता का रास्ता पकड़ लो ||
No comments:
Post a Comment