Monday, April 21, 2025

PRASHN USKEY ( AADHYAATMIK )

 

                            प्रश्न उसके 


रचा संसार  ये जिसने , नियम भी उसी के चलते हैं  ,

वही रखवाला है संसार का ,कानून भी उसी के चलते हैं ,

परीक्षा भी उसी ने लेनी है , प्रश्न भी वही पूछता है  ,

समय भी उसी ने दिया  , अंक भी वही देता है  || 

 

प्रश्न उसके कठोर हैं , अंक जरा कम ही देता है ,

जरा कोशिश तो तुम करो ,पास वह कर ही देगा  ,

तुम्हारी कोशिशों को वह , नजर अंदाज ना करता ,

इन कोशिशों को ही तो , वह बहुत प्यार करता है  || 

 

जिंदगी दी है जब उसने , वह ही तो उसे चलाएगा ,

तुम्हारे प्यार और कोशिशों को , वह आगे बढ़ाएगा  ,

तुम्हारी इस जिंदगी की राह को , वही तो सजाएगा  || 

 

जान लो तुम उस महाशक्ति को , रचनाकार की ,

डूब जाओ तुम उसके प्यार में , रचनाकार के ,

जान लो तुम उसके प्यार को , रचनाकार के  || 

 

No comments:

Post a Comment