Monday, April 28, 2025

IISH NEY ( AADHYAATMIK )

 

                                    ईश ने 


क्यूँ ईश तुमने हमें भेजा  ? दुनिया में ,

क्या देकर तुमने हमें भेजा  ? दुनिया में ,

क्या किस्मत लिखी है हमारी  ? दुनिया में ,

क्या कर्म होंगे हमारे  ? दुनिया में  || 

 

कुछ तो निर्देश दिए होंगे , ईश तुमने ,

कुछ कर्म तो हमारे लिए चुने होंगे  , ईश तुमने ,

उन कर्मों को करने का तरीका बताया होगा ,ईश तुमने  || 

 

जीवन तो दिया है इंसान का , दुनिया में ,

दो हाथ दिए हैं तुमने कर्म के लिए , दुनिया में ,

समझने के लिए दिमाग भी दिया तुमने , दुनिया में  || 

 

प्यार करने के लिए दिल दिया है , ईश तुमने ,

मुस्कानें दी हैं बाँटने के लिए , ईश तुमने ,

समझो सभी बातों को और , समझाओ दूसरों को भी ,

ये सारी बातें ,जो दी हैं ईश ने तुम्हें  || 

 

No comments:

Post a Comment