Wednesday, April 16, 2025

MAUN ( KSHANIKAA )

 

                               मौन 


हालात जैसे भी हों दोस्तों , डरना मत ,

कभी भी उदास मत होना दोस्तों ,

होठों पे मुस्कानें सजाए रखना दोस्तों  || 

 

हर हालात , हर राह पार हो जाएगी ,

यदि तुम मुस्कुराओगे ,

मुस्कान ही तो चाबी है , हर ताले की ,

तो मुस्कान से खोल लो , हर ताले को  || 

 

इस दुनिया की बनाई हर राह ,

इस दुनिया वालों के  पैदा किए , हर हालात ,

तुम्हारे दिल को दर्द दें , चाहे जितने ,

मौन रहकर , मुस्कान फैलाकर , 

पार कर जाओ दोस्तों ,हर दर्द , हर उलझन ,

जीवन शांति से भर जाएगा  || 

 

No comments:

Post a Comment