वैज्ञानिक प्रयोग
एक विषय विज्ञान है , पढ़ाया जाता है गुरुओं द्वारा ,
कुछ पुस्तकों द्वारा पढ़ाया जाता ,
कुछ प्रयोगों द्वारा सिखाया जाता ,
प्रयोगों द्वारा सीखने की गति , मानो दौड़ लगाती है ||
मानव ने किए प्रयोग भिन्न - भिन्न राह में , प्राकृतिक क्षेत्र में ,
फलों और फूलों की विभिन्न किस्में उगाईं ,
सुंदरता और स्वाद बढ़ाए ,
अन्न ,दाल ,मसाले सभी का संसार बढ़ा ,मानव की रसोई चमकी ||
ऊँचे - ऊँचे घर ,टी. वी. ,ए.सी. ,सिनेमा घरों से ,बढ़ा आराम , मनोरंजन ,
यातायात के साधन बढ़े ,फैशन बढ़ा , साथ - साथ ही दोस्तों ,
धरती से दूसरे ग्रह पर भी पहुँचा मानव , प्रयोगों द्वारा ,
चंद्रयान ,मंगलयान बनाए और चाँद ,मंगल पर पहुँचे यान ||
स्वास्थ्य की रक्षा के क्षेत्र में ,प्रयोगों द्वारा विजय भी पाई मानव ने ,
दवाएँ ,मशीनें जिनसे रोगों को दूर भगाया गया ,
मगर दोस्तों कुछ प्रयोग हानिकारक भी किए गए ,
हथियारों को बनाया गया ,बम बनाकर मानव का संहार किया गया ,
जंगल काटे गए ,जिससे अकाल और बाढ़ आए ,
ये सभी विपदाएँ भी मानव की खुद की बुलाईं हुई हैं ||
No comments:
Post a Comment