भाव
जीवन में हैं होते , अनेक भावों के पहिए ,
प्रेम , प्यार , क्रोध , नफरत , भरोसा , धोखा ,
इन सभी को दिल में ना बसाओ ,
सुंदर भावों को ही , दिल में तुम बसाओ ||
कुछ भाव तो , जीवन सुंदर बनाते हैं ,
मगर कुछ भाव तो , जीवन में जहर घोल देते हैं ,
घर और रिश्ते संभाल लो दोस्तों ,
जिंदगी को जलेबी की तरह ,
रसीली और मीठी बना लो दोस्तों ||
भरोसा करो ,हमेशा पहले स्वयं पर ,
उसके बाद , भरोसा करो अपनों पर ,
तभी तो रिश्तों को प्यार की ,
चाशनी में डुबाकर मीठा बना पाओगे ,
तब सभी कुछ स्वयं संवर जाएगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment