सबर
सबर का सागर बहुत बड़ा ,बहुत गहरा ,
दुनिया में चहुँ ओर फैला ,
लगा लो उसमें डुबकी दोस्तों ,
डूबोगे नहीं , तर जाओगे दोस्तों ||
सागर में तो रत्न भरे होते ,
सबर के सागर में ,भरी हैं मुस्कानें ,
उसमें भरी सफलताएँ ,और खुशियाँ ,
तो पा लो सभी खुशियाँ ,
सफलताएँ और मुस्कानें दोस्तों ||
दोस्तों ये सब कुछ मिलेगा तुम्हें ,
सबर के सागर में डुबकी लगाने पर ही मिलेगा ,
यदि किनारे खड़े रहे तो , कुछ नहीं मिलेगा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment