खूबसूरत
सब कुछ याद ,मत रखो दोस्तों ,
कुछ याद रखो ,कुछ भूल जाओ ,
कुछ यादें मुस्कानों की , हों तो मुस्काओ ,
कुछ भूलने के बाद , उसे ना जगाओ ||
मत सोचो दुनिया में , कौन खूबसूरत है ?
बस इतना सोच लो कि तुम्हारी ,
दुनिया किसके होने से खूबसूरत है ??
मैं बताऊँ दोस्तों , वह कौन है ?
वह है --- आप सबकी मुस्कान ,
आप सब की मुस्कान से ही तो ,
आप सबकी दुनिया खूबसूरत है ||
मुस्कानें ,जो सजा ले अपने होठों पर ,
वही अपनी जिंदगी ,खूबसूरत बना लेता है ,
वही जिंदगी जो ,ईश्वर की दी हुई नेमत है ||
No comments:
Post a Comment