Tuesday, March 18, 2025

NISHAAN ( JIVAN )

 

                     निशान 


शक्ति समेटो , दिल में आशा की ,

शक्ति समेटो , दिल में विश्वास की ,

यही शक्ति  तो तुम्हारे ,मनोबल को बढ़ाएगी ,

जीवन की राह को उजागर करेगी  || 

 

पूरी शक्ति लगा दो ,इसी राह में ,

दौड़ पड़ो और पाओ अपनी मंजिल ,

जीत जाओ सभी के दिल ,

रिश्ते बना लो और पकड़ लो मंजिल  || 

 

कल जब तुम ना रहोगे ,इस जग में ,

तब भी तुम्हारे आशा और विश्वास ,

पलेंगे , बढ़ेंगे इस जग में ,

तो बढ़ा लो कदम ,अपने इसी राह में ,

और छोड़ो अपने ,कदमों के निशान ,

इसी राह में , इसी राह में  || 

 

No comments:

Post a Comment