धैर्यवान समय
समय और धैर्य को , दिल में रखिए ,
समय को व्यर्थ ना , गँवाइए दोस्तों ,
समय की चाल के साथ , चलते जाइए ,
समय के हर पल की , कद्र कीजिए दोस्तों ||
समय ही दुनिया वालों के , सब रंग दिखाता है ,
दुनिया वालों की टेढ़ी - मेढ़ी , चाल दिखाता है ,
दुनिया वालों के दबे भावों को , उजागर कर जाता है ,
उसके बाद समय तेजी से ,बीत जाता है ||
समय चाहे अच्छा हो या खराब ,
दोस्तों धैर्य के साथ ,उसे बिताइए ,
अच्छे समय में गुरूर ना करना दोस्तों ,
खराब समय को धैर्य के साथ बिताना ,
अपने धैर्य को कायम रख कर ,
हर समय को बिता देना दोस्तों ,
ये होगा धैर्यवान समय तुम्हारा दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment