व्यस्तता
समय को खाली मत बिताओ ,व्यस्त बना लो ,
कर्मों का खजाना खोल लो , कर्म कर लो ,
जीवन के समय को ,व्यस्तता में डुबा लो ||
ये व्यस्तता ही ,जीवन को सुंदर बनाती है ,
अपने जीवन को , मनपसंद कर्मों से सजा लो ,
वही कर्म तो तुम्हारे , जीवन को ख़ुशी देंगे ||
व्यस्तता बढ़ाओ ,मुस्कानें बाँटने में ,
खुद की भी मुस्कानें बढ़ाने में ,
खुशियाँ देने में ,खुद भी खुश रहने में ||
ऐसी व्यस्तता ही तो , जीवन का सार है ,
सुख का संसार , इसी तरह तो बनता है ,
तो अपना लो ,इसी व्यस्तता को ,
खाली दिल , दिमाग ही ,दुखों का घर होता है ||
No comments:
Post a Comment