मोड़ लो
खुशी में दिया हुआ वचन ,पूरा करना मुश्किल है ,
क्रोध में लिया हुआ फैसला ,पूरा करना मुश्किल है ,
दोनों को ही मन के पिंजरे में ,बंद कर दो यारों ||
उदासियों में ,गमगीन नगमे मत गुनगुनाओ ,
थोड़ी सी मुस्कान होठों पे लाकर ,
कोई सुंदर और ,प्यारा नगमा गुनगुनाओ यारों ||
जीवन में अलग - अलग ,परिस्थितियाँ आती हैं ,
सभी में अलग - अलग ,मूड बन जाता है ,
तो ऐसे में , समझदारी से काम लो यारों ||
हर परिस्थिति की अलग कहानी है ,
हर मूड की अलग - अलग रवानी है ,
तो परिस्थिति और मूड के अनुसार ही ,
समय को अपने ,अनुसार ही मोड़ लो यारों ||
No comments:
Post a Comment