होली है
पिचकारी की धार है ,रंगों की फुहार है ,
होली है , भई होली है ,
सब अपनों का प्यार है , यही तो होली है ||
मुस्कानों का आधार है , प्रीतम की बाँहों का हार है ,
होली है , भई होली है ,
आकाश में खिलता चाँद है ,चंदनिया की चमकार है ,
यही तो होली है ||
गुब्बारों की मार है , उड़ता अबीर गुलाल है ,
होली है , भई होली है ,
बच्चों और बड़ों के ,हुए रंगीन गाल हैं ,
यही तो होली है ||
मिठाइयों का भंडार है , गुझिया की मारामार है ,
होली है , भई होली है ,
पकवानों की खुश्बुओं से ,महका हमरा संसार है ,
यही तो होली है , खुशियों की गोली है ||
No comments:
Post a Comment