सुबूत
मन को शांत रखना ही , हमारी जीत है ,
मन की शांति में ही , जीवन सुंदर है ,
दूसरे की गलतियों को , क्षमा करना ,
या उनकी गलतियों को , भूल जाना ,
ही तो मन को , शांति दे जाता है ||
भूल जाइए दोस्तों , दूसरों के दिए जुमलों को ,
याद रखिए दोस्तों ,अपने दिल के विश्वास को ,
प्यार खुद से कीजिए , मुस्कानें बिखराइए ,
और सभी को अपनाइए ||
विश्वास भी कैसा दोस्त है अपना ?
उलझनों में फंसा देता है ,
मगर निकलने का रास्ता नहीं देता ,
रास्ता ढूँढने के लिए उम्र दे देता है ||
मगर विश्वास करने के लिए ,
कोई सुबूत नहीं देता ,
वैसे दोस्तों , हर बात का ,
कोई सुबूत नहीं होता ,
क्या गीता पर , श्री कृष्ण के हस्ताक्षर हैं ??
No comments:
Post a Comment