पवन
हम प्यार तुमसे करते हैं , मेरे दोस्तों ,
हम खिलाते हैं मुस्कानें , तुम्हारी दोस्तों ,
हम यादें तुम्हें याद कराते हैं ,तुम्हारी दोस्तों ||
ये जग है तुम्हारा - हमारा ,सुनो दोस्तों ,
ये जीवन बहुत प्यारा है , सुनो दोस्तों ,
रंगों का इंद्रधनुष प्यारा है ,सुनो दोस्तों ||
धरा पे जो खिलते चमन हैं , देखो दोस्तों ,
चमन में खिलते जो फूल हैं , देखो दोस्तों ,
उन फूलों की भीनी महक से , महको दोस्तों ||
मुस्कानों और यादों को जग में , फैलाओ दोस्तों ,
रंगों और महकों को जग में , फैलाओ दोस्तों ,
जो चाहो तो हमारा साथ तुम ,अपनाओ दोस्तों ,
हमारा नाम जानते हो , क्या कहा नहीं ?
हमारा नाम है पवन , जान लो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment