Thursday, March 27, 2025

KHUSHIYAAN ( KSHANIKAA )

 

                                       खुशियाँ 


बड़ी - बड़ी खुशियों का ,ना करो इंतजार दोस्तों ,

कमरों का आकार छोटा , साथ में द्वार छोटे ,

बड़ी खुशियाँ प्रवेश करेंगी कहाँ से  ?? 

 

छोटे कमरों और छोटे द्वार से ,

बुला लो अंदर छोटी खुशियों को ,

सूर्योदय के समय ,खिड़की से आती किरणों में ,

प्रातः काल जागे , पंछियों की चहचहाहट में ,

अपनी मुस्कान को जगा लो दोस्तों  || 

 

पेड़ों और पौधों की ,नवीन पत्तियों में ,

नई खिलती कलियों की सुंदरता में ,

जग को महकाती , फूलों की  महक में   ,

ढूँढ लो अपनी ,छोटी - छोटी खुशियों को ,

बुला लो अपने घर के अंदर ,

महका लो अपना घर , महक और खुशियों में  || 

 

No comments:

Post a Comment