जिम्मेदारी
कुछ लोग जिम्मेदारी देते हैं , और कुछ लेते हैं ,
ये सिलसिला लगातार चलता है दोस्तों ,
हँसकर जिम्मेदारी उठाने वालों को ,
लोग बेवकूफ समझते हैं ,और उनका मजाक बनाते हैं ||
क्या जिम्मेदारी उठाने वाले गलत हैं दोस्तों ?
नहीं ! यदि ऐसा हो , तो कोई माता - पिता ,
बच्चों को सहारा नहीं देंगे ,
गलत वो हैं ,जो उनकं मजाक बनाते हैं ||
जिम्मेदारी उठाना प्यार से , दुनिया में ,
एक बहुत बड़ा और महान कार्य है ,
समझो उन लोगों के प्यार को ,
जो ये कार्य प्यार में डूबकर करते हैं ,
ना किसी पर हक जताते हैं ,
ना किसी से कोई माँग करते हैं ,
उन्हें सिर्फ उनका प्यार और मीठे बोल चाहिएँ ||
No comments:
Post a Comment