Tuesday, March 18, 2025

SAFAL ( JIVAN )

 

                                सफल  


कोई भी नहीं ,इतना ताकतवर ,

जो सभी को , मुस्कानें बाँट सके ,

जो सभी को , खुशियाँ बाँट सके ,

हम भी बंधु ,इतनी ताकत नहीं रखते  ||  


मगर हर कोई ,रखता नहीं ताकत ,

जो  दे  ना दुःख ,किसी को भी ,

जो दे ना उदासी ,किसी को भी ,

हम भी बंधु ,इतनी तो ताकत रखते हैं  || 

 

यही काफी है बंधु ,हम ना बनें ,

किसी के भी , किसी भी दुःख  का कारण ,

जीवन भर यही तमन्ना है दोस्तों ,

हमारे कारण किसी को ,कोई दुःख ना पहुँचे ,

हम किसी एक को भी , हम मुस्कान दे सकें ,

तो जिंदगी सफल है दोस्तों , सुंदर है दोस्तों  || 

 

No comments:

Post a Comment