Sunday, March 16, 2025

SAMBHAAL ( KSHANIKAA )

 

                         संभाल 


जो चीजें तुम्हारे दिल के करीब हैं ,

उन्हें संभाल कर रखो दोस्तों ,

लंबे समय तक संभाल लोगे तो ,

वे सब तुम्हारे पास ही रहेंगी दोस्तों  || 

 

उन चीजों में क्या - क्या शामिल हैं  ?

उनमें हैं प्यार ,मीठे बोल ,मीठे गीत ,

प्यारे रिश्ते ,सब को दिल की तहों में ,

दबा कर रखो दोस्तों  || 

 

ये सब चीजें बहुत कीमती हैं दोस्तों ,

इनकी कीमत ना धन है , ना सोना - चाँदी ,

इनकी कोई कीमत नहीं है , ये सब अनमोल हैं  || 

 

मगर इनसे ही तुम ,और हम धनवान बनते हैं ,

इन्हीं से  संबंधित कर्म ही , हमारे जीवन के , 

बाद भी हमारा साथ देते हैं दोस्तों ,

तो इन्हीं को , पूरी तरह संभाल लो दोस्तों  || 

 

No comments:

Post a Comment