ना मुमकिन
जिंदगी में कुछ भी चाहना आसान नहीं ,
जिंदगी में कुछ भी पाना आसान नहीं ,
चाहत को पाने के लिए ,
कर्मों का कठिन होना जरूरी है ||
दोस्तों हर कोई ,उसी चीज को चाहता है ,
जिसे पाना बहुत मुश्किल है ,
इसलिए वह चीज उसे बहुत मुश्किल ,
और ना मुमकिन होने पर भी मिल जाती है ||
तो भी हम उसे पा ही लेते हैं ,
जिंदगी की राहों को ,
मंजिल की ओर ,मोड़ ही लेते हैं ,
दुनिया के भवसागर को ,पार कर ही लेते हैं ||
No comments:
Post a Comment