प्यारी दुनिया
दुनिया अपनी,जीवन अपना,सपने अपने,हर कोई अपना,
सभी के प्यार को ,तुम बसा लो अपने दिल में ,
बना लो सभी को अपना ||
रिश्तों को मजबूत बना लो , कड़क चाय की तरह ,
दोनों को ही बनने में ,समय तो लगता है दोस्तों ||
कीमत रिश्तों की समझो तुम ,वही तो इस जीवन में ,
चलने वाली गाड़ी को ,मंजिल तक पहुँचाएँगे ||
हर समय बदलता रहता है ,जीवन और रिश्ते दोनों ,
दोनों ही हालातों से ,जुड़े रहते हैं दोस्तों ||
रंग - बिरंगी ये दुनिया ,मन सबका खुश करती ,
सबको ही ये प्यारी दुनिया ,उनका कर्म समझाती ||
No comments:
Post a Comment