Sunday, July 27, 2025

SOCH APNII ( KSHANIKAA )

 

                              सोच अपनी 

 

चलो अपनी मर्जी से , अपनी सोच से ,

रास्ता आसानी से पार हो जाएगा ,

किसी अन्य की मर्जी मत अपनाओ ,

रास्ता बहुत मुश्किल हो जाएगा ,

कोई भी रास्ता पार नहीं हो पाएगा ,

पहुँच से दूर हो जाएगा  || 

 

रास्ते जिंदगी के फूलों से भर जाएँगे ,

अगर तुम मुस्काओगे  ,

रास्ते जिंदगी के खुश्बुओं से महक जाएँगे ,

अगर तुम खिलखिलाओगे  ,

तो खुशी - खुशी जिंदगी के रास्ते ,

अपनी मर्जी से पार कर जाओगे   || 

 

दूसरों की मर्जी , दूसरों की सोच ,

तुम्हें कभी मुस्कानें नहीं दे पाएगी ,

मगर उनको तुम कोई ,अहमियत मत दो दोस्तों ,

और प्यार भरी मुस्कान , अपने होठों पर सजाए जाओ  ||  

No comments:

Post a Comment