हम
प्यार की राहें टेढ़ी - मेढ़ी ,
मिले जो तेरा साथ हमें ,
इन राहों पर चल दें हम ॥
रंग - बिरंगी दुनिया सारी ,
फूलों - फूलों क्यारी - क्यारी ,
अपनी दुनिया महका लें हम ॥
प्यार का रंग बड़ा अजब है ,
इस रंग को अपनाया जिसने ,
उसके पीछे जाएँ हम ॥
प्यार की भाषा महकी - महकी ,
उसकी बोली बहकी - बहकी ,
थोड़ा सा तो बहकें हम ॥
कदम बढ़ाएँ उसी राह पर ,
चाहे काँटे हों या फूल ,
काँटों को भी फूल बनाएँ हम ॥
तेरी बाँहों के घेरों में ,
इन घेरों में बस कर के ,
भुला दें इस दुनिया को हम ॥
पलकें बोझिल होती जातीं ,
काँधे तेरे सिर रख के जानम ,
दो चार तो झपकी ले लें हम ॥
प्यार की राहें टेढ़ी - मेढ़ी ,
मिले जो तेरा साथ हमें ,
इन राहों पर चल दें हम ॥
रंग - बिरंगी दुनिया सारी ,
फूलों - फूलों क्यारी - क्यारी ,
अपनी दुनिया महका लें हम ॥
प्यार का रंग बड़ा अजब है ,
इस रंग को अपनाया जिसने ,
उसके पीछे जाएँ हम ॥
प्यार की भाषा महकी - महकी ,
उसकी बोली बहकी - बहकी ,
थोड़ा सा तो बहकें हम ॥
कदम बढ़ाएँ उसी राह पर ,
चाहे काँटे हों या फूल ,
काँटों को भी फूल बनाएँ हम ॥
तेरी बाँहों के घेरों में ,
इन घेरों में बस कर के ,
भुला दें इस दुनिया को हम ॥
पलकें बोझिल होती जातीं ,
काँधे तेरे सिर रख के जानम ,
दो चार तो झपकी ले लें हम ॥
No comments:
Post a Comment