लहरें ,सागर,मैं,
सागर मैं तेरी लहरों के , आगोश में आई ,
मैं उन चंचल लहरों के , आगोश में समाई ,
वो चंचल लहरें भी मेरे , आगोश में समाईं ||
तू है सागर प्यार भरा , वो प्यार ही लहरों से छलके ,
उन लहरों के प्यार से ही तो , मेरा प्यार भी छलके ,
मेरे प्यार को पाकर ही तो , तेरी लहरें मुस्काईं ||
कदम बढ़े जब मेरे सागर , मैं आई हूँ तेरे पास ,
दूर नहीं तुझसे रहना है , दिल मेरा होगा उदास ,
उसी उदासी को करने दूर , पास में हम सखियाँ आईं ||
ऊँची - नीची लहरें तेरी , बाँधें बंधन कस - कस के ,
प्यार बरसता जाए उनका , पहुँचे मेरी नस - नस में ,
छल - छल छलकेगा प्यार तभी तो , जीवन लेगा अँगड़ाई ||
सागर तेरी सारी लहरें , प्यार में डूबें हों सराबोर ,
उछल - उछल कर चलती जाएँ , फैल जाएँ वो चारों ओर ,
खुशियों का मौसम है सागर , नहीं चाहिए तनहाई ||
सागर तू है जितना प्यारा , उतनी प्यारी लहरें हैं ,
जल ही जल तो तेरा सागर , उससे बनती लहरें हैं ,
मेरे आगोश में देख तो सागर , कितनी लहरें हैं समाईं ??
मेरा और लहरों का प्यार , सागर तू महसूस करे ,
हँस - हँस कर हम सब हैं मिलते , तेरे अँगना में खड़े - खड़े ,
हम सब को देख - देख कर सागर , सारी दुनिया मुस्काई ||
सागर मैं तेरी लहरों के , आगोश में आई ,
मैं उन चंचल लहरों के , आगोश में समाई ,
वो चंचल लहरें भी मेरे , आगोश में समाईं ||
तू है सागर प्यार भरा , वो प्यार ही लहरों से छलके ,
उन लहरों के प्यार से ही तो , मेरा प्यार भी छलके ,
मेरे प्यार को पाकर ही तो , तेरी लहरें मुस्काईं ||
कदम बढ़े जब मेरे सागर , मैं आई हूँ तेरे पास ,
दूर नहीं तुझसे रहना है , दिल मेरा होगा उदास ,
उसी उदासी को करने दूर , पास में हम सखियाँ आईं ||
ऊँची - नीची लहरें तेरी , बाँधें बंधन कस - कस के ,
प्यार बरसता जाए उनका , पहुँचे मेरी नस - नस में ,
छल - छल छलकेगा प्यार तभी तो , जीवन लेगा अँगड़ाई ||
सागर तेरी सारी लहरें , प्यार में डूबें हों सराबोर ,
उछल - उछल कर चलती जाएँ , फैल जाएँ वो चारों ओर ,
खुशियों का मौसम है सागर , नहीं चाहिए तनहाई ||
सागर तू है जितना प्यारा , उतनी प्यारी लहरें हैं ,
जल ही जल तो तेरा सागर , उससे बनती लहरें हैं ,
मेरे आगोश में देख तो सागर , कितनी लहरें हैं समाईं ??
मेरा और लहरों का प्यार , सागर तू महसूस करे ,
हँस - हँस कर हम सब हैं मिलते , तेरे अँगना में खड़े - खड़े ,
हम सब को देख - देख कर सागर , सारी दुनिया मुस्काई ||
No comments:
Post a Comment