खिल जाए
गुलाबी से बदरा , नभ में हैं छाए ,
देख - देख उनको , सब हैं मुस्काए ||
चंदा भी देख उनको , पास आना चाहे ,
बदरा भी उसको , अपने पास में बुलाए ||
दोनों को देख के , मेरा दिल भी अकुलाए ,
उनके पास जाने को , दिल मचल - मचल जाए ||
जाने के लिए मैंने , कदम जो बढ़ाए ,
रास्ता ना पाते हुए , कदम वापस आए ||
कोई तो हो साथ मेरे , राह कुछ सुझाए ,
बदरा और चाँद से , मेल मेरा कराए ||
बदरा को मैं छूँ लूँ , झूला बना के झूलूँ ,
चंदा की चाँदनी में , मन मेरा नहाए ||
हौले से उड़े बदरा , चंदा के पास आए ,
चंदा के मुख को , आँचल में ज्यों छिपाए ||
चंदा भी बदरा में छिप के , थोड़ा - थोड़ा उजाये ,
मुस्काए जाए चंदा , जैसे बच्चा कोई किलकाए ||
देख खेल चंदा - बदरा का , मन मेरा मुस्काए ,
जैसे बिछुड़ गए दोस्तों को , देख दोस्त खिल जाए ||
गुलाबी से बदरा , नभ में हैं छाए ,
देख - देख उनको , सब हैं मुस्काए ||
चंदा भी देख उनको , पास आना चाहे ,
बदरा भी उसको , अपने पास में बुलाए ||
दोनों को देख के , मेरा दिल भी अकुलाए ,
उनके पास जाने को , दिल मचल - मचल जाए ||
जाने के लिए मैंने , कदम जो बढ़ाए ,
रास्ता ना पाते हुए , कदम वापस आए ||
कोई तो हो साथ मेरे , राह कुछ सुझाए ,
बदरा और चाँद से , मेल मेरा कराए ||
बदरा को मैं छूँ लूँ , झूला बना के झूलूँ ,
चंदा की चाँदनी में , मन मेरा नहाए ||
हौले से उड़े बदरा , चंदा के पास आए ,
चंदा के मुख को , आँचल में ज्यों छिपाए ||
चंदा भी बदरा में छिप के , थोड़ा - थोड़ा उजाये ,
मुस्काए जाए चंदा , जैसे बच्चा कोई किलकाए ||
देख खेल चंदा - बदरा का , मन मेरा मुस्काए ,
जैसे बिछुड़ गए दोस्तों को , देख दोस्त खिल जाए ||
No comments:
Post a Comment