आस्था या अंधविश्वास - 1
दुनिया में हम अपनी माँ पर ,पूरा भरोसा हैं ,
इतना अधिक भरोसा करते हैं ,
और इस भरोसे का दूसरा नाम है दोस्तों आस्था ||
यह भरोसा ,यह आस्था ही ,जीवन का सहारा है ,
यही हमारे जीवन को ,
कदम - दर - कदम आगे बढ़ाता है ||
क्यों करते हैं हम भरोसा ,और आस्था ?
क्योंकि माँ का प्यार ही ,
हमारी आस्था का स्तंभ है ||
ऐसा ही भरोसा ,और आस्था ,
हम ईश्वर पर भी करते हैं ,पूर्ण आस्था रखते हैं ||
कई बार हम आस्था की जगह ,
ऐसा भरोसा करते हैं ,कि तर्क किए बिना ,
चमत्कार की अपेक्षा कर लेते हैं ,
इस को अंधविश्वास कहते हैं दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment