Wednesday, December 25, 2024

SAADHAARAN YAA ? ( KSHANIKAA )

 

                         साधारण  या  ?


हर वक्त की अलग कहानी ,अलग ही साथी ,

बहुत बरस पहले ,एक लड़की ,हमारे साथ थी पढ़ती ,

सीधी - सादी ,एक साधारण सी लड़की || 


नाम था उसका दोस्तों यामिनी ,नाम के अनुरूप नहीं थी वह ,

मगर खूबसूरत भी नहीं थी ,साधारण सी लड़की || 


मगर दोस्तों ! यामिनी जब ,आँखें खोल कर देखती ,

तो उसकी आँखें देख कर ,

कोई भी पलकें नहीं झपका पाता ,

और उसे देखता ही रह जाता || 


लगता था कोई ,चुंबक लगा था उसकी आँखों में ,

जो हर किसी को ,आकर्षित कर लेता था ,

हम भी उसकी आँखों में ,देखते ही रह जाते थे || 


उसकी आँखों की कशिश ,उसकी आँखों का जादू ,

जो थी साधारण सी लड़की ,मगर उसकी आँखें ,

उसे बना देती थीं ,एक असाधारण लड़की दोस्तों || 


No comments:

Post a Comment