इन्द्रधनुष
एक - एक रंगों से मिलकर ,
बना सतरंगी इन्द्रधनुष ,
छटा मिली हर रंग की तभी ,
झिलमिल हो गया इन्द्रधनुष ॥
उड़ीं तितलियाँ लाखों ऊपर ,
मिल बन पाया इन्द्रधनुष ,
आँखों के सतरंगी सपने ,
मिल बन पाया इन्द्रधनुष ॥
तेरा - मेरा प्यार मिला तो ,
चम - चम चमका इन्द्रधनुष ,
दिल की धरा पे प्यार उगा तो ,
पौधा बन पनपा इन्द्रधनुष ॥
गुलशन में जब आई बहार ,
रंग - रंग के फूल खिले ,
उन फूलों के रंग मिले तो ,
चमका , महका इन्द्रधनुष ॥
चमका जब तो सबने देखा ,
आसमान में इन्द्रधनुष ,
कैसे कोई उसको देखे ?
मेरी आँखों का इन्द्रधनुष ॥
कैसे कोई उसको देखे ?
मेरे सपनों का इन्द्रधनुष ॥
एक - एक रंगों से मिलकर ,
बना सतरंगी इन्द्रधनुष ,
छटा मिली हर रंग की तभी ,
झिलमिल हो गया इन्द्रधनुष ॥
उड़ीं तितलियाँ लाखों ऊपर ,
मिल बन पाया इन्द्रधनुष ,
आँखों के सतरंगी सपने ,
मिल बन पाया इन्द्रधनुष ॥
तेरा - मेरा प्यार मिला तो ,
चम - चम चमका इन्द्रधनुष ,
दिल की धरा पे प्यार उगा तो ,
पौधा बन पनपा इन्द्रधनुष ॥
गुलशन में जब आई बहार ,
रंग - रंग के फूल खिले ,
उन फूलों के रंग मिले तो ,
चमका , महका इन्द्रधनुष ॥
चमका जब तो सबने देखा ,
आसमान में इन्द्रधनुष ,
कैसे कोई उसको देखे ?
मेरी आँखों का इन्द्रधनुष ॥
कैसे कोई उसको देखे ?
मेरे सपनों का इन्द्रधनुष ॥
No comments:
Post a Comment