चलो चलें
तारों की छाँव में ,
नदिया की नाव में ,
चलो चलें साजना ,
सपनों के गाँव में ||
जहाँ ---
अमराई की छाया हो ,
रंगों की माया हो ,
पपीहे की पीहु - पीहु ,
जीवन का साया हो ,
तिरते हों सपने जहाँ ,
अँखियों की नाव में ||
मयूर के नृत्य साथ ,
कोयल की कूक हो ,
सीने में दबी - दबी ,
प्यार की हूक हो ,
प्यार की लहरें भी ,
बदलें शीतल आँच में ||
कलियाँ चटख - चटख कर ,
फूल बन जाएँ ,
सभी के होंठ जहाँ ,
गीत गुनगुनाएँ ,
पैरों की थाप जहाँ ,
बदल जाए नाच में ||
बच्चों की किलकारियाँ ,
वादियाँ गुंजित करें ,
माँओं की मनुहारियाँ ,
वादियों में रंग भरें ,
दिल मचल - मचल जाए ,
नन्हें पदचाप से ||
चाँदनी में नहाया हुआ ,
चाँदी सा चमकता पानी हो ,
कल - कल करती लहरें हों ,
नदिया की तेज धारा हो ,
चमकती हुई रोशनी से ,
चमक जाग जाए आँख में ||
ढूँढें ऐसा जहां ,
जहाँ शीतल बयार हो ,
मुस्कुराहटों के साथ ही ,
प्यार की बौछार हो ,
खुशी से लबालब सपने हों ,
रातों की नींद में ||
तारों की छाँव में ,
नदिया की नाव में ,
चलो चलें साजना ,
सपनों के गाँव में ||
जहाँ ---
अमराई की छाया हो ,
रंगों की माया हो ,
पपीहे की पीहु - पीहु ,
जीवन का साया हो ,
तिरते हों सपने जहाँ ,
अँखियों की नाव में ||
मयूर के नृत्य साथ ,
कोयल की कूक हो ,
सीने में दबी - दबी ,
प्यार की हूक हो ,
प्यार की लहरें भी ,
बदलें शीतल आँच में ||
कलियाँ चटख - चटख कर ,
फूल बन जाएँ ,
सभी के होंठ जहाँ ,
गीत गुनगुनाएँ ,
पैरों की थाप जहाँ ,
बदल जाए नाच में ||
बच्चों की किलकारियाँ ,
वादियाँ गुंजित करें ,
माँओं की मनुहारियाँ ,
वादियों में रंग भरें ,
दिल मचल - मचल जाए ,
नन्हें पदचाप से ||
चाँदनी में नहाया हुआ ,
चाँदी सा चमकता पानी हो ,
कल - कल करती लहरें हों ,
नदिया की तेज धारा हो ,
चमकती हुई रोशनी से ,
चमक जाग जाए आँख में ||
ढूँढें ऐसा जहां ,
जहाँ शीतल बयार हो ,
मुस्कुराहटों के साथ ही ,
प्यार की बौछार हो ,
खुशी से लबालब सपने हों ,
रातों की नींद में ||