मामा बच्चों के
चंदा मामा तारे का ,
जब हाथ पकड़ कर आए ,
मेरे नन्हें बच्चे उनको ,
तब देख - देख मुस्काए ||
दोनों उतरे आँगन में ,
खेल खूब ही खेला ,
रिंगा - रिंगा रोजेज वाला ,
गाना खूब ही बोला ||
मिलकर शोर मचाया सब ने ,
सब की नींद उड़ाई ,
खेल अनोखा खेल - खेल कर ,
सब को मस्ती छाई ||
चंदा मामा बड़े थे फिर भी ,
बन गए वो भी बच्चे ,
दौड़ - भाग और उछल - कूद में ,
थे वो थोड़े कच्चे ||
बच्चों के संग मिल तारे ने ,
चंदा को खेल हराया ,
बच्चे , तारे जीते देखो ,
चंदा का मुख मुरझाया ||
फिर हँस कर बोले वो बच्चों ,
तुम हो जग से न्यारे ,
तभी तो तुमको प्यार हैं करते ,
दुनिया में सारे के सारे ||
बच्चे भी तब खुशी से उछले ,
लिपट गए चंदा से ,
मामा - मामा कह कर बच्चे ,
लटके गले चंदा के ||
खुश हो चंदा मामा बोले ,
बच्चों अब हम जाते वापस ,
तुम उदास ना होना बच्चों ,
फिर जल्द आएँगे वापस ||
चंदा मामा तारे का ,
जब हाथ पकड़ कर आए ,
मेरे नन्हें बच्चे उनको ,
तब देख - देख मुस्काए ||
दोनों उतरे आँगन में ,
खेल खूब ही खेला ,
रिंगा - रिंगा रोजेज वाला ,
गाना खूब ही बोला ||
मिलकर शोर मचाया सब ने ,
सब की नींद उड़ाई ,
खेल अनोखा खेल - खेल कर ,
सब को मस्ती छाई ||
चंदा मामा बड़े थे फिर भी ,
बन गए वो भी बच्चे ,
दौड़ - भाग और उछल - कूद में ,
थे वो थोड़े कच्चे ||
बच्चों के संग मिल तारे ने ,
चंदा को खेल हराया ,
बच्चे , तारे जीते देखो ,
चंदा का मुख मुरझाया ||
फिर हँस कर बोले वो बच्चों ,
तुम हो जग से न्यारे ,
तभी तो तुमको प्यार हैं करते ,
दुनिया में सारे के सारे ||
बच्चे भी तब खुशी से उछले ,
लिपट गए चंदा से ,
मामा - मामा कह कर बच्चे ,
लटके गले चंदा के ||
खुश हो चंदा मामा बोले ,
बच्चों अब हम जाते वापस ,
तुम उदास ना होना बच्चों ,
फिर जल्द आएँगे वापस ||
No comments:
Post a Comment