दिल भी
आ सागर तू मेरे पास ,
लहरों को ले कर के साथ ,
आ सागर तू मेरे पास ,
डाल दोनों हाथों में हाथ ||
मेरा द्वार खुला है सागर ,
लहरें करती हैं किलोल ,
साथ में दोनों आओ तो ,
लेती हैं लहरें हिलोर ||
मैं भी तकती तेरा रस्ता ,
दिल भी तेरी राह खड़ा ,
जल्दी से तू आ जा सागर ,
क्यूँ राह निहारे खड़ा - खड़ा ??
मेरा घर तो छोटा सागर ,
मगर बड़ा है मेरा दिल ,
घर में समां न पाया तो ,
तुझे समाएगा ये दिल ||
बहुत बड़ी तेरी दुनिया ,
मुझे भी उसमें दे तू जगह ,
समां मैं उसमें जाऊँगी ,
फिट होकर और हर तरह ||
मेरी छोटी सी दुनिया में ,
तू भी तो समां जाना सागर ,
मेरी बाँहें बुलाती हैं तुझको ,
उनमें तू समां जाना सागर ||
छल - छल करती लहरें तेरी ,
तू और मैं तीनों साथ रहें ,
मिल - जुल कर तीनों बात करें ,
अपने सुख - दुःख की बात कहें ||
जिन्दगी हसीन हो जाएगी ,
सारा जग रंगीं हो जाएगा ,
ख्वाबों के साथ - साथ सागर ,
दिल भी मस्ती में खो जाएगा ||
आ सागर तू मेरे पास ,
लहरों को ले कर के साथ ,
आ सागर तू मेरे पास ,
डाल दोनों हाथों में हाथ ||
मेरा द्वार खुला है सागर ,
लहरें करती हैं किलोल ,
साथ में दोनों आओ तो ,
लेती हैं लहरें हिलोर ||
मैं भी तकती तेरा रस्ता ,
दिल भी तेरी राह खड़ा ,
जल्दी से तू आ जा सागर ,
क्यूँ राह निहारे खड़ा - खड़ा ??
मेरा घर तो छोटा सागर ,
मगर बड़ा है मेरा दिल ,
घर में समां न पाया तो ,
तुझे समाएगा ये दिल ||
बहुत बड़ी तेरी दुनिया ,
मुझे भी उसमें दे तू जगह ,
समां मैं उसमें जाऊँगी ,
फिट होकर और हर तरह ||
मेरी छोटी सी दुनिया में ,
तू भी तो समां जाना सागर ,
मेरी बाँहें बुलाती हैं तुझको ,
उनमें तू समां जाना सागर ||
छल - छल करती लहरें तेरी ,
तू और मैं तीनों साथ रहें ,
मिल - जुल कर तीनों बात करें ,
अपने सुख - दुःख की बात कहें ||
जिन्दगी हसीन हो जाएगी ,
सारा जग रंगीं हो जाएगा ,
ख्वाबों के साथ - साथ सागर ,
दिल भी मस्ती में खो जाएगा ||
No comments:
Post a Comment