फलों की टोकरी
मैं हूँ एक फलों की टोकरी ,
मिले जुले से फल हैं बैठे ,
मीठे - मीठे से फलों की टोकरी ,
मैं हूँ एक फलों की टोकरी ||
फलों का राजा आम है बैठा ,
अंगूर का गुच्छा भी है ऐंठा ,
हरा - पीला सा रंग दोनों का ,
स्वाद भी खट्टा थोड़ा मीठा ,
मैं हूँ एक ------------------ ||
अनन्नास की जगह है ज्यादा ,
केला तो है सीधा सादा ,
थोड़ी सी जगह में समाया ,
सिकुड़ा सा है मीठा - मीठा ,
मैं हूँ एक -----------------||
चमक लिए लाल रंग का सेब ,
भूरे रंग का बिन चमक का चीकू ,
चमक नहीं पर सेहत देता ,
ऐसा गुणकारी है चीकू ,
मैं हूँ एक ------------------ ||
बड़ा हरा भारी तरबूज ,
काटो तो हूँ मीठा लाल ,
पीला - पीला नाम पपीता ,
काटो तो हूँ नारंगी रंग का ,
मैं हूँ एक ---------------- ||
सभी फलों का मजा लो तुम , अपनी सेहत बना लो तुम ,
काट - काट कर खाओ तुम ,
मिश्रित चाट बनाओ तुम ,
मैं हूँ एक -------------------- ||