चाहत
चंदा तेरे द्वार पर , यान हमारा पहुँचा ,
लेके प्यार - दुलार हमारा , यान हमारा पहुँचा ||
आँगन में उतरा तेरे , तुझको गले लगाने ,
तू भी चंदा देख के उसको , खूब लगा मुस्काने ||
संदेशा पहुँचा कर देखो , लगा यान इतराने ,
तू भी लेकर संदेशा , लगा उछल कर गाने ||
खूब चाँदनी छिटकी तेरी , इधर - उधर खिल - खिल कर ,
दुनिया के लोगों ने देखा , भारत का मस्ती भरा गान ||
चंदा तू तो मान हमारा , तू ही है सम्मान ,
मामा है हम सबका चंदा , रिश्तों का अभिमान ||
कवियों की तू कलम में बसा , और रूप उपमा में ,
रूपसियों के रूप में तू तो , रहा गर्व की खान ||
चंदा तेरे द्वार पर , यान हमारा पहुँचा ,
लेके प्यार - दुलार हमारा , यान हमारा पहुँचा ||
आँगन में उतरा तेरे , तुझको गले लगाने ,
तू भी चंदा देख के उसको , खूब लगा मुस्काने ||
संदेशा पहुँचा कर देखो , लगा यान इतराने ,
तू भी लेकर संदेशा , लगा उछल कर गाने ||
खूब चाँदनी छिटकी तेरी , इधर - उधर खिल - खिल कर ,
दुनिया के लोगों ने देखा , भारत का मस्ती भरा गान ||
चंदा तू तो मान हमारा , तू ही है सम्मान ,
मामा है हम सबका चंदा , रिश्तों का अभिमान ||
कवियों की तू कलम में बसा , और रूप उपमा में ,
रूपसियों के रूप में तू तो , रहा गर्व की खान ||
रहना सदा यूँ ही चंदा , बदल न जाना बिल्कुल ,
हम भी चंदा रहेंगे यूँ ही , लेके चाहत भरा अभिमान ||
No comments:
Post a Comment