चंदा
बड़े थाल सा मुस्काता चंदा ,
अँगना गगन के चमका चंदा ,
देखा सबने वो गुलाबी चंदा ,
मुस्काता जगमगाता चंदा ||
प्यार की चाँदनी बिखराता चंदा ,
दिल में सबके उतराता चंदा ,
रूप की उपमा बनता चंदा ,
रूपसियों का प्यारा चंदा ||
कवियों का वो दुलारा चंदा ,
कवि लेखनी में बसता चंदा ,
कविताओं का पूरक चंदा ,
मुस्कानों की जगमग चंदा ||
गगन की सुंदर बिंदी चंदा ,
निशा का जगमग टीका चंदा ,
दिल से निकली खिलखिलाहट चंदा ,
प्यार के आने की आहट चंदा ||
लिए तारों का झुरमुट चंदा ,
अंधकार में रोशन चंदा ,
प्यार - मोहब्बत का साथी चंदा ,
अरमानों का पाखी चंदा ||
रुकता कभी नहीं है चंदा ,
हरदम चलता रहता चंदा ,
बच्चों का है मामा चंदा ,
खेल - खिलौने जैसा चंदा ||
मेरे दिल में बसता चंदा ,
प्यार से खन - खन करता चंदा ,
झूम - झूम के गाता चंदा ,
साथ ही मुझे नचाता चंदा ||
काश नीचे उतर आए ये चंदा ,
दोस्त मेरा बन जाए चंदा ,
प्यार से गले लगाए चंदा ,
जीवन सुखी बनाए चंदा ||
बड़े थाल सा मुस्काता चंदा ,
अँगना गगन के चमका चंदा ,
देखा सबने वो गुलाबी चंदा ,
मुस्काता जगमगाता चंदा ||
प्यार की चाँदनी बिखराता चंदा ,
दिल में सबके उतराता चंदा ,
रूप की उपमा बनता चंदा ,
रूपसियों का प्यारा चंदा ||
कवियों का वो दुलारा चंदा ,
कवि लेखनी में बसता चंदा ,
कविताओं का पूरक चंदा ,
मुस्कानों की जगमग चंदा ||
गगन की सुंदर बिंदी चंदा ,
निशा का जगमग टीका चंदा ,
दिल से निकली खिलखिलाहट चंदा ,
प्यार के आने की आहट चंदा ||
लिए तारों का झुरमुट चंदा ,
अंधकार में रोशन चंदा ,
प्यार - मोहब्बत का साथी चंदा ,
अरमानों का पाखी चंदा ||
रुकता कभी नहीं है चंदा ,
हरदम चलता रहता चंदा ,
बच्चों का है मामा चंदा ,
खेल - खिलौने जैसा चंदा ||
मेरे दिल में बसता चंदा ,
प्यार से खन - खन करता चंदा ,
झूम - झूम के गाता चंदा ,
साथ ही मुझे नचाता चंदा ||
काश नीचे उतर आए ये चंदा ,
दोस्त मेरा बन जाए चंदा ,
प्यार से गले लगाए चंदा ,
जीवन सुखी बनाए चंदा ||
No comments:
Post a Comment