पुकारें
सागर तुझे मेरी बाँहें पुकारें ,
लहरों को ये निगाहें पुकारें ,
उछलती , मचलती लहरें जो आयीं ,
उन्हीं को मचलता मेरा दिल पुकारे ||
उछलती लहरों ने तन मेरा भिगोया ,
शीतलता ने उनकी मन मेरा भिगोया ,
नन्हीं - नहीं सी जल बूँदों ने तो ,
खुशियों की कलियों को खिलाया ,
उन्हीं को आज मेरा दिल फिर पुकारे ||
तेरे पानी के तल पे दिखतीं ,
हल्की - हल्की सी ये लहरें ,
कदम मेरे मचलते हैं ए - सागर ,
हौले - हौले से चलने को ,
तुझमें यूं समां जाने को मेरा दिल पुकारे ||
किनारे पर तेरे ए - सागर ,
मेरा दिल यूँ मचलता है ,
मचलते हैं मेरे ये पाँव भी ,
तेरे अंदर ही चलते हैं ,
मेरे कदमों को भी ए - सागर ,
तेरा अंतर ( ह्रदय ) पुकारे ||
तेरे अंदर की गीली रेत सागर ,
मेरे पाँवों को जकड़ती है ,
न जाओ वापिस , रुक जाओ ,
मेरे पाँवों को कहती है ,
मेरे पाँव भी तो ए - सागर ,
सुन लेते तेरी सब पुकारें ||
सागर तुझे मेरी बाँहें पुकारें ,
लहरों को ये निगाहें पुकारें ,
उछलती , मचलती लहरें जो आयीं ,
उन्हीं को मचलता मेरा दिल पुकारे ||
उछलती लहरों ने तन मेरा भिगोया ,
शीतलता ने उनकी मन मेरा भिगोया ,
नन्हीं - नहीं सी जल बूँदों ने तो ,
खुशियों की कलियों को खिलाया ,
उन्हीं को आज मेरा दिल फिर पुकारे ||
तेरे पानी के तल पे दिखतीं ,
हल्की - हल्की सी ये लहरें ,
कदम मेरे मचलते हैं ए - सागर ,
हौले - हौले से चलने को ,
तुझमें यूं समां जाने को मेरा दिल पुकारे ||
किनारे पर तेरे ए - सागर ,
मेरा दिल यूँ मचलता है ,
मचलते हैं मेरे ये पाँव भी ,
तेरे अंदर ही चलते हैं ,
मेरे कदमों को भी ए - सागर ,
तेरा अंतर ( ह्रदय ) पुकारे ||
तेरे अंदर की गीली रेत सागर ,
मेरे पाँवों को जकड़ती है ,
न जाओ वापिस , रुक जाओ ,
मेरे पाँवों को कहती है ,
मेरे पाँव भी तो ए - सागर ,
सुन लेते तेरी सब पुकारें ||
No comments:
Post a Comment